छत्तीसगढ़ कांकेर के ग्राम चिनोरी के मृतक लिपिक स्वर्गीय श्री श्रोती लाल सिन्हा की पत्नी श्रीमती भोज सिन्हा ने एटीवी न्यूज़ को बताया कि स...
छत्तीसगढ़ कांकेर के ग्राम चिनोरी के मृतक लिपिक स्वर्गीय श्री श्रोती लाल सिन्हा की पत्नी श्रीमती भोज सिन्हा ने एटीवी न्यूज़ को बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर कांकेर व्यवस्थापक को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मेरे पति स्व. श्री श्रोतीलाल सिन्हा जी आपके विद्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत थे जिनकी मृत्यु सेवा काल के बीच ही दिनांक 13.03.2022
को हुई है। उनका निधन को पूरा 15 माह हो चुका है, उसके पश्चात भी आज तक मुझे ई. पी. एफ. की समस्त राशि, पेंशन एवं बीमा धन की राशि अभी तकअप्राप्त है, इससे मेरा पुरा परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। भविष्य निधि कार्यालय
रायपुर में सम्पर्क करने पर विद्यालय की लापरवाही के कारण आपका प्रकरण अटका हुआ है ऐसी
मौखिक जानकारी दी गई ।अतः मेरे पति स्व. श्री श्रोतीलाल सिन्हा जी की ई. पी. एफ.खाते की समस्त राशि, पेन्शन
एवं बीमा धन की राशि प्रदाय करने की कृपा करेंगें। आगामी 1 माह के अन्दर उक्त समस्त राशि प्राप्त नहीं होने की स्थिति में मैं न्यायालय की शरण जाने के लिए बाध्य हो जाऊंगी जिसकी सम्पूर्ण
जवाबदारी विद्यालय समिति एवं प्रबंधन की होगी ।
डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव ब्यूरो कांकेर छत्तीसगढ़
COMMENTS