वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा ने हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) को अलविदा बोल दिया है। वह पिछले साल अगस्त में हुई चैनल की लॉन्चिंग के स...
वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा ने हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) को अलविदा बोल दिया है। वह पिछले साल अगस्त में हुई चैनल की लॉन्चिंग के समय से ही बतौर कंसल्टिंग एडिटर इसके साथ जुड़े हुए थे। यहां रात नौ बजे के शो ‘न्यूज इनसाइट’ (News Insight) की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। दोपहर एक बजे के शो ‘जवाब तो देना पड़ेगा’ के भी वह को-होस्ट थे। चैनल पर कौन सी खबरें जाएंगी और किस तरह से जाएंगी, यह तय करने के साथ-साथ राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खबरों के विश्लेषण की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास थी।
समाचार4मीडिया के साथ बातचीत में अमित मिश्रा ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। नई पारी के बारे में अमित मिश्रा का कहना है कि फिलहाल उनके पास कुछ बड़े मीडिया हाउसेज से ऑफर हैं। जल्द ही वह इनमें से किसी के साथ जॉइन कर उसके नाम का खुलासा करेंगे।
अमित मिश्रा को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 27 साल का अनुभव है। अमित मिश्रा ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘विचार मीमांसा’ मैगजीन से की थी। मीडिया में अपने अब तक के सफर के दौरान वह तमाम प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स में प्रमुख पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
वह बतौर एडिटर ‘तिरंगा टीवी’ की लॉन्चिंग टीम में शामिल रहे हैं। वह ‘दैनिक भास्कर‘, दिल्ली में एडिटर (नेशनल अफेयर्स) और कुछ समय तक रेजिडेंट एडिटर भी रह चुके हैं। वह ‘वॉइस ऑफ इंडिया’ चैनल में बतौर पॉलिटिकल एडिटर के साथ ही ‘वीआईटीवी‘ में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। अपने करियर के शुरुआती दौर में अमित मिश्रा वरिष्ठ टीवी पत्रकार रजत शर्मा के शो ‘आज की बात’, नलिनी सिंह के शो ‘आंखों देखी‘ और दूरदर्शन पर आने वाले शो ‘खबरों की दुनिया’ की टीम में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
पढ़ाई लिखाई की बात करें तो मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले अमित मिश्रा ने शुरुआती पढ़ाई वहां से करने के बाद ‘दिल्ली विश्वविद्यालय’ (DU) से मास कम्युनिकेशन और एम.फिल की पढ़ाई की है।
COMMENTS