वरिष्ठ पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर संदीप चौधरी ने ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने...

वरिष्ठ पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर संदीप चौधरी ने ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में बतौर एंकर और कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया है। अपनी इस भूमिका में वह ‘एबीपी न्यूज’ में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय को रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि संदीप चौधरी इससे पहले करीब नौ साल से हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) में कार्यरत थे। यहां वह ‘सबसे बड़ा सवाल’ (Sabse Bada Sawal) शो होस्ट करते थे। संदीप चौधरी को मीडिया में काम करने का करीब ढाई दशक का अनुभव है। मीडिया में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (अब दिवंगत) के साथ एक प्रॉडक्शन हाउस के साथ की थी। इसके बाद वह 'आजतक' से जुड़ गए। हालांकि, यहां उनका सफर सीमित ही रहा।
इसके बाद संदीप चौधरी ने 'आजतक' को बाय बोल दिया और 'स्टार न्यूज' (Star News) के साथ अपनी नई पारी शुरू की। वह 'स्टार न्यूज' की लॉन्चिंग टीम में शामिल थे। संदीप चौधरी ने करीब नौ साल तक 'नेटवर्क18' के साथ भी काम किया है। फिर वह यहां से 'न्यूज24' आ गए थे और अब यहां से अलविदा कहकर ‘एबीपी न्यूज’ के साथ अपनी नई पारी शुरू की है।
संदीप चौधरी ने 'दिल्ली विश्वविद्यालय' (DU) के प्रतिष्ठित 'श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स' से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने 'दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स' से मास्टर्स की डिग्री ली है।
संदीप चौधरी की नियुक्ति के बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ के सीईओ अविनाश पांडेय का कहना है, ’संदीप चौधरी को अपने साथ वापस पाकर हम रोमांचित हैं। उनका विशाल अनुभव और पत्रकारिता कौशल हमारे व्युअर्स को विश्वसनीय और ज्ञानवर्धक न्यूज प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। हमें विश्वास है कि उनकी उपस्थिति हमारी न्यूज प्रोग्रामिंग को बढ़ाएगी और हमारे व्युअर्स को पसंद आएगी। हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं और साथ मिलकर बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए तत्पर हैं।’
ATV MEDIA GROUP की ओर से संदीप चौधरी को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
COMMENTS