संदीप चौधरी अब एबीपी न्यूज पर करेंगे ‘सीधा सवाल’ 31 जुलाई से इस शो का प्रसारण हफ्ते के सातों दिन शाम सात बजे से किया जाएगा। ‘एबीपी नेटवर्क’ ...
संदीप चौधरी अब एबीपी न्यूज पर करेंगे ‘सीधा सवाल’
31 जुलाई से इस शो का प्रसारण हफ्ते के सातों दिन शाम सात बजे से किया जाएगा।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) पर 31 जुलाई से वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर संदीप चौधरी ‘सीधा सवाल’ करेंगे। 31 जुलाई से इस शो का प्रसारण हफ्ते के सातों दिन शाम सात बजे से किया जाएगा।
एबीपी न्यूज के ट्विटर हैंडल पर शेयर इस शो के प्रोमो को आप यहां देख सकते हैं।
सवाल वो नहीं जो सच से भागे
— ABP News (@ABPNews) July 28, 2023
सवाल वो जो आपको रखे आगे
संदीप चौधरी पूछेंगे
सीधा सवाल - सोमवार 31 जुलाई से रोज शाम 7 बजे
सिर्फ abp न्यूज़ पर | https://t.co/smwhXUROiK#SandeepChaudhary#SeedhaSawaalpic.twitter.com/GcIB7ZGhJD
गौरतलब है कि संदीप चौधरी ने कुछ दिनों पूर्व ही हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) में अपनी पारी को विराम देकर एबीपी न्यूज के साथ बतौर एंकर और कंसल्टिंग एडिटर अपनी नई पारी शुरू की है। वह करीब नौ साल से ‘न्यूज24’ के साथ कार्यरत थे और ‘सबसे बड़ा सवाल’ (Sabse Bada Sawal) शो होस्ट करते थे।
COMMENTS