Naxal Terror in Kanker : कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र 26 जून को सुबह( naxal terror in chhatttisgarh) ग्राम जुंगड़ा में एक ग्रामीण की लाश खेत मे...
Naxal Terror in Kanker : कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र 26 जून को सुबह( naxal terror in chhatttisgarh) ग्राम जुंगड़ा में एक ग्रामीण की लाश खेत में मिली थी। घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ( CG police ) ने अज्ञात के खिलाफ हत्या( Chhattisgarh crime news) का मामला दर्ज किया था जिसके बाद अब नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए क्षेत्र में बैनर बांध कर उसे पुलिस का मुखबीर बताया ।
Naxal Terror in Kanker : कांकेर. कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र 26 जून को सुबह ग्राम जुंगड़ा में एक ग्रामीण की लाश खेत में मिली थी। घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था जिसके बाद अब नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए क्षेत्र में बैनर बांध कर उसे पुलिस का मुखबीर बताया ।
Naxal Terror in Kanker : रावघाट एरिया कमेटी भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी ने ग्रामीण सनकु राम गोटा की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में बैनर बांधा। बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने बताया कि ग्रामीण सनकु राम गोटा पुलिस का मुखबीर था। उसकी पार्टी की सूचना वह थाना में देता था जिससे नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिल जाती थी।
Naxal Terror in Kanker : दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। घोर नक्सल क्षेत्र होने के कारण पुलिस गांव तक नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने शव लेकर थाना पहुंचे जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। नक्सलियों ने अब हत्या की जिम्मेदारी लिया तो पुलिस भी उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करेगी।
COMMENTS