फ़र्रुख़ाबाद में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी पदक सिंह की खबर अख़बार में छपी है। एसडीएम रहते हुए इन्होंने अपने आवास पर अख़बार तो मंगाये लेकिन बि...
फ़र्रुख़ाबाद में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी पदक सिंह की खबर अख़बार में छपी है। एसडीएम रहते हुए इन्होंने अपने आवास पर अख़बार तो मंगाये लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया। वह भी एक दो माह नहीं बल्कि लगभग सवा दो साल तक।
पीड़ित ने डीएम से शिकायत की तो साहब सफ़ाई दे रहे हैं। साहब ने जो सफ़ाई दी है उसे पढ़िए-
COMMENTS