पाकिस्तान में एक पत्रकार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सवाल पूछना इस कदर भारी पड़ गया, उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुत...
पाकिस्तान में एक पत्रकार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सवाल पूछना इस कदर भारी पड़ गया, उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटीवी के पत्रकार आजम चौधरी ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के कुछ घंटों के बाद ही नौकरी से निकाल दिया गया।
यह प्रेस कांफ्रेंस 30 जून को पंजाब गर्वनर हाउस में हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ वहां के दो मंत्री इशाक डार और मरियम औरंगजेब भी थे। इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने देश के प्रधानमंत्री से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में सवाल पूछा था।
आजम चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम से कहा था कि मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना काम नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर प्रतिबंधों के मामले में सबसे खराब दौर है। उन्होंने पीएम से सवाल करते हुए पूछा कि मीडिया पर प्रतिबंध कब और कैसे खत्म होंगे। शहबाज शरीफ ने सवाल टाल दिया, हालांकि उनके चेहरे से पता चल रहा था कि उन्हें यह सवाल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
वहीं इस मामले पर सरकार का पक्ष रखते हुए सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि मैं आजम चौधरी को जानती हूं और उनके विचारों से वाकिफ हूं, लेकिन इसके बावजूद, उन्हें पीएम शहबाज की प्रेस वार्ता में आमंत्रित किया गया और एक सवाल पूछने की इजाजत दी गई। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पीटीवी ने कभी भी स्थाई या अनुबंध कर्मचारी के रूप में काम पर नहीं रखा था।
COMMENTS