कॉन्क्लेव के नाम पर हो रही वसूली से थे आहत न्यूज़ नेशन ग्रुप के यूपी चैनल न्यूज़ स्टेट द्वारा उत्तर प्रदेश में कॉन्क्लेव के नाम पर पिछले कुछ...
कॉन्क्लेव के नाम पर हो रही वसूली से थे आहत
न्यूज़ नेशन ग्रुप के यूपी चैनल न्यूज़ स्टेट द्वारा उत्तर प्रदेश में कॉन्क्लेव के नाम पर पिछले कुछ महीनों से की जा रही धन उगाही से चैनल के महत्वपूर्ण रिपोर्टर लगातार रिजाइन कर रहे हैं। इस कड़ी में यूपी के दमदार रिपोर्ट्स में से एक और न्यूज़ स्टेट यूपी के स्टेट हेड पवन सिंह सेंगर ने भी बुधवार को चैनल से रिजाइन कर दिया।
माना जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से जिस तरह यूपी के रिपोर्टरों और स्ट्रिंगर्स पर कॉन्क्लेव के नाम पर जबरदस्त दबाव बनाया जा रहा है, उसी तरह पवन सिंह सेंगर पर भी इसके लिए चैनल से जुड़े लोग दबाव बना रहे थे और टार्गेट पूरा नहीं करने वाले रिपोर्टर्स को हटाने के लिए भी पवन सिंह सेंगर का नाम यूज कर रहे थे।
जिलों के रिपोर्टर में चैनल प्रबंधन यह मैसेज दे रहा था कि कांक्लेव नहीं कराने वाले लोगों को पवन सिंह सिंगर के द्वारा हटाया जा रहा है जिसकी वजह से पवन सिंह सेंगर की काफी बदनामी हो रही थी। बताया जाता है कि न्यूज़ नेशन में एक गेस्ट कोऑर्डिनेटर को कॉन्क्लेव कराने की जिम्मेदारी चैनल ने दी है और वह गेस्ट कोऑर्डिनेटर यूपी के कई ब्यूरो और रिपोर्टर्स से काफी बदतमीजी से बात करता है।
पिछले कुछ महीनों से न्यूज़ स्टेट चैनल में जितने भी रिपोर्टर्स ने इस्तीफा दिया है या जिन्हें निकाला गया है उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यही गेस्ट कोऑर्डिनेटर है जो इस समय मालिकों का सबसे खास बना हुआ है। पवन सिंह सेंगर की यूपी में अच्छी खासी पकड़ है और उनके न्यूज़ स्टेट चैनल ज्वाइन करने के बाद चैनल में काफी ग्रोथ भी हुआ था लेकिन कॉन्क्लेव के नाम पर हो रही धन उगाही से आहत पवन सिंह सेंगर सिंह ने आखिरकार चैनल से इस्तीफा दे दिया।
COMMENTS