कांकेर। Kanker News छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम बोंदानार पंचायत में जिला खनिज न्यास निधि से सोलर लाईट लगाने के नाम पर गड़बड़ी के मामले में पूर्व जनपद पंचापयत सीईओ को पीआर साहू पुलिस ने गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

गौरतलब हो कि जिला खनिज न्यास निधि अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में जनपद पंचायत अंतागढ़ के ग्राम पंचायत बोदानार में वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर एलईडी 30 नग स्ट्रीट लाइट की स्थापना में 14.40 लाख रूपये के फर्जीवाड़े की खबर नईदुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सात जुलाई को नईदुनिया में प्रकाशित खबर के बाद ग्राम बोदानार में सोलर लाइट के नाम पर की गई फर्जीवाड़े को लेकर कलेक्टर ने जांच टीम गठित किया गया था। जिसके बाद सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंतागढ़ विश्वास कुमार ने मामले एफआइआर दर्ज करवाया। अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम बाेदानार में वर्ष 2021- 22 में जिला खनिज न्यास निधि से 30 नग सोलर लाइट लगाने की स्वीकृति प्रदाय की गई थी। लेकिन सोलर लाइट लगाए बिना ही 14.40 लाख रूपये का भुगातान ठेकेदार की फर्म को कर दिया गया।

जांच टीम द्वारा सोलर लाइट के नाम पर तत्कालीन जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंतागढ़ पीआर साहू, तत्कालीन उप अभियंता विद्युत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संचालक प्रोपराईटर मेसर्स आर. बी. ड्रीलर्स एण्ड कन्स्ट्रक्शन केशकाल, जिला कोण्डागांव के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया। सभी आरोपितों पर षड़यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर फर्जी बिल, फर्जी दस्तावेज, फर्जी रिपोर्ट बनाकर राशि गबन कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते कांकेर पुलिस ने पूर्व जनपद सीईओ पीआर साहु को बीजापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।