"अपराध युक्त नेता को रखकर साथ, भाजपा पर कैसे करेगी बार" "चप्पलखाऊ नेता का बचाव करते दिखे कांग्रेस जिलाध्यक्ष" चित्रांश व...
"अपराध युक्त नेता को रखकर साथ, भाजपा पर कैसे करेगी बार"
"चप्पलखाऊ नेता का बचाव करते दिखे कांग्रेस जिलाध्यक्ष"
चित्रांश विकास श्रीवास्तव
उरई (जालौन):- अभी हाल ही में महिला पहलवानों के मामले में सत्ताधारी पार्टी भाजपा को घेरने वाली विपक्षी पार्टी कांग्रेस की मिशन 2024 में मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने आरोपी के भाजपा से नही निकाले जाने को लेकर एक ट्वीट भी किया था जिसके बाद इसी प्रकार के एक मामले में अब उनके सामने भी लोकसभा चुनाव 2024 में 45- जालौन गरौठा सीट पर भी यही सवाल उठने वाला है जो चुनावी संग्राम में भाजपा को कांग्रेस पर शब्दों की ब्रह्मोश मिसाइल दागने का मौका देगा।
बता दे कि सन 2020 में कांग्रेस के एक तत्कालीन पदाधिकारी को छेड़छाड़ के आरोप में दो युवतियों ने स्टेशन रोड पर सुबह सुबह चप्पलों से चम्पी मालिश कर दी थी जिसके बाद महिला सुरक्षा के लिये घातक बने कांग्रेस के तत्कालीन पदाधिकारी चप्पलखाऊ नेता पर छेड़खानी का मामला भी कोतवाली उरई में दर्ज किया गया था और इसमे पुलिस द्वारा आरोप पत्र (चार्जशीट) भी दाखिल की थी और मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन कांग्रेस द्वारा अभी तक इस चप्पलखाऊ नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता नही दिखाया गया है और उक्त नेता न्यायालय के सामने हाजिर भी नही हुआ है जिसके बाद सवाल यह उठता है कि महिला पहलवानों की हमदर्दी दिखाने और महिला यौन शोषण के मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को पार्टी से न निकाले जाने पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक अपनी पार्टी के चरित्रहीन और युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले चप्पलखाऊ नेता को बाहर का रास्ता नही दिखाया है जबकि यदि सूत्रों की माने तो उनका दावा है कि इस घटना के बाद कांग्रेस ने इस नेता को प्रदेश कार्यकारिणी में पद देकर इसका कद बढाने का काम किया था। जिसके बाद सवाल यह उठता है कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा अपने सांसद को पार्टी से बाहर न निकालने पर हल्ला बोल करने वाली कांग्रेस खुद अपनी पार्टी के नेता को बाहर रास्ता क्यों नही दिखा रही है। चूंकि अभी हाल में ही एक फेसबुक आईडी पर चप्पलखाऊ नेता की पिटाई का वीडियो पुनः वायरल किया गया है जिससे यह बात तो स्पष्ट होती है कि क्षेत्रीय जनता इस घटना को भूली नही है और आज भी जनता इसको याद किये हुए है ऐसे में अब देखने लायक बात यह होगी कि यौन शोषण के मामले पर भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस मिशन 2024 में 45- जालौन गरौठा लोकसभा सीट पर जब भाजपा का सामना करने उतरेगी तो उनका यह छेड़छाड़ के मामले में आरोपी चप्पलखाऊ नेता उनके मिशन 2024 का विनाशक न बन जाये।
अपराध युक्त नेता को रखकर साथ, भाजपा पर कैसे करेगी बार
- देश और प्रदेश में सरकार में आने के बाद से भाजपा अपराधमुक्त समाज और नारी सुरक्षा को लेकर लगातार कठोर से कठोर कदम उठाती चली आ रही है और जनता भी भाजपा के इस कदम से भाजपा की ओर आकर्षित हो रही है ऐसे में छेड़छाड़, गैंगस्टर और जानलेवा हमला आदि मामलो में आपराधिक छवि रखने वाले नेता को कांग्रेस अपने साथ रखकर भाजपा पर कैसे शाब्दिक बार कर सकेगी। इतना ही नही ये चप्पलखाऊ नेता चुनाव से पहले पार्टी के ही मेहनती और कद्दावर नेताओ को बदनाम करने के लिए फर्जी आईडी से अफवाह फैलाने में भी गुरेज नही कर रहा है और इसके निशाने पर जनपद में कांग्रेस की एक महिला नेत्री और एक पदाधिकारी है जिसके खिलाफ यह फर्जी सोशल आईडी से अफवाह फैलाने की फिराक में है।
चप्पलखाऊ नेता का बचाव करते दिखे जिलाध्यक्ष
- जब इस मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया से बात की गई और पूछा गया कि यौन शोषण के मामले में भाजपा को घेरने वाले आपकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अभी तक खुद अपनी पार्टी के नेता को बाहर का रास्ता नही दिखाया इसका क्या कारण है तो उन्होंने कोई सन्तुष्टजनक जबाब तो नही दे पाया लेकिन पार्टी नेता को बचाने का प्रयास करते हुए बोले ये उनके साथ राजनीति के तहत कराई गई घटना थी जिसके बाद यह सवाल उठता है कि क्या किसी लड़की की इज्जत इतनी सस्ती होती गई जो किसी के कहने पर या इशारे पर वो उसको बीच रोड पर उछाल दे और यदि यह घटना किसी राजनीति का हिस्सा थी तो इस मामले में मुकद्दमा क्यों दर्ज किया गया और क्या पुलिस ने बिना सबूतों के आरोप पत्र दाखिल कर दिया है अब हकीकत कुछ भी हो लेकिन आज अपने नेता को बचाने का प्रयास कर रहे जिलाध्यक्ष को शायद यह आभास नही कि उनकी पार्टी का यह चप्पलखाऊ नेता विपक्षी पार्टी के हाथ का वो सूजा है जिससे वो 45 जालौन गरौठा सीट पर कांग्रेस के रथ के पहियों में छेद कर सकती है और पार्टी को मजबूत करने की जिलाध्यक्ष की मेहनत पर पानी डाल सकती है।
COMMENTS