शहर के बरदेभाठा वार्ड से पटौद तक स्टेट हाईवे सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। सड़क पर कामचलाऊ मरम्मत की जाती है, जिसकी वजह से कुछ दिनों बा...
शहर के बरदेभाठा वार्ड से पटौद तक स्टेट हाईवे सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। सड़क पर कामचलाऊ मरम्मत की जाती है, जिसकी वजह से कुछ दिनों बाद ही सड़क खराब हो जाती है। खराब सड़क पर लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। ग्राम पटौद से पुसवाड़ा का सड़क की स्थिति भी बदहाल है, जिसकी मरम्मत करने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शहर के बरदेभाठा वार्ड से पटौद पुलिया तक 7 किमी सड़क की स्थिति काफी ज्यादा बदहाल है। यह स्टेट हाईवे कई गांवों के साथ सरोना, दुधावा, नगरी जाने का मार्ग है। हर साल बारिश के पहले मरम्मत कराई जाती है, लेकिन एक दो बारिश होते ही सड़क खराब हो जाती है। इस साल भी बारिश से चार माह पहले सड़क मरम्मत लोक निर्माण विभाग ने कराया था, लेकिन सड़क फिर खराब हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार कामचलाऊ मरम्मत इसकी वजह है। सड़क में कई जगह गड्ढे हो गए हैं। बरदेभाठा, कोदाभाठ, दसपुर, बेवरती और पटौद हर जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं।
बाइक चालक गड्ढों के कारण गिर रहे हैं। बरदेभाठा के साथ दसपुर मोड व बेवरती मार्ग के साथ पटौद स्कूल के पास तो डेंजर पाइंट है जहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई जगह उंचाई से पानी आकर जमा हो जाता है। स्टेट हाईवे में बनी नालियां पट चुकी हैं। दसपुर के दीपक निषाद, प्रकाश निषाद, रोहित निषाद, बेवरती के संतराम कुंजाम, नरेंद्र जैन, पटौद के राकेश नायक, सातलोर के संदीप यादव ने कहा बरदेभाठा से पटौद सड़क कंडम हो चुकी है। पटौद के बलराम साहू, अशोक जैन, संजय जैन, भोला जैन, पुसवाड़ा के जोगेंद्र पटेल ने कहा रात के अंधेरे में तो आवागमन में काफी दिक्कत होती है। पटौद से पुसवाड़ा मार्ग की स्थिति भी खराब ग्राम पटौद से पुसवाड़ा 5 किमी सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। चार साल से सड़क बदहाल स्थिति में है।
मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जगह-जगह डामर उखड़ गया है। बड़े गड्ढे हो गए हैं। मार्ग में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरे में खराब सड़क में आवागमन और कठिन हो जाता है। बारिश के बाद सड़क मरम्मत होगी : एसडीओ लोक निर्माण विभाग के एसडीओ केएल साहू ने कहा पुसवाड़ा सड़क का नए सिरे से डामरीकरण होना है। डामरीकरण के साथ चौड़ीकरण भी किया जाएगा। बरदेभाठा से पटौद तक सड़क मरम्मत बारिश के बाद कराई जाएगी।
COMMENTS