दिल्ली में पिछले साढ़े पांच साल में 106 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए। इनमें से 60 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो अभी भी ड्यूटी ...
दिल्ली में पिछले साढ़े पांच साल में 106 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए। इनमें से 60 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो अभी भी ड्यूटी पर तैनात हैं। आपराधिक मामलों के आरोपों में सबसे ज्यादा मामले रेप के हैं।
आपराधिक मामलों के आरोपों में सबसे ज्यादा मामले रेप के हैं। रेप के आरोपों का सामना कर रहे पुलिसकर्मियों की संख्या 63 है। सूचना का अधिकार के तहत आरटीआई कार्यकर्ता जीशान हैदर ने इस संबंध में सवाल पूछे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साढ़े पांच सालों में कुल 312 पुलिसकर्मियों को लापरवाही समेत अन्य कारणों से सस्पेंड भी किया गया। सबसे ज्यादा दिल्ली वेस्ट में सस्पेंशन की कार्रवाई हुई। यहां 145 जबकि आउटर जिले में 72, उत्तरी जिले में 59 और यूनिट में 23 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया।
आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, आंकड़ों में सामने आया है कि जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनमें से 60 पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी पर तैनात हैं। बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता ने पूछा था कि जनवरी 2018 से 15 जून 2023 तक दिल्ली पुलिसकर्मियों पर कितने केस दर्ज किए गए? कितने पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हुई? कितनों को सस्पेंड किया गया, जबकि कितने पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच चली?
COMMENTS