पूर्व माध्यमिक शाला सिहारी के शाला प्रबंध समिति के सदस्यों एवं ग्राम प्रमुखों की बैठक हुई। इसमें शाला मरम्मत एवं आंगन में मुरूम डालने एवं ...
प्रधान पाठक त्रिवेणी राम साहू द्वारा शिक्षा के महत्व जीवन में बताते हुए छात्र-छात्राओं को घर पर भी शाम-सुबह अध्ययन के लिए समय देकर उनका अवलोकन करने पर जोर दिया। 6वीं, 7वीं एवं 8 वीं के सभी छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से पहाड़ा गिफ्ट किया। बैठक में सोमजी राम दुग्गा, सरजू राम कोमरा, रमीला दुग्गा, राधा, जानकी बाई, बिमला, फुलेश्वरी नेताम आदि उपस्थित थे।
COMMENTS