दुर्गूकोंदल थाने के ग्राम हाहालद्दी में स्थित बंजारी माता मंदिर में बीती रात अज्ञात चोर ने माता के नथनी समेत दानपेटी के रुपयों की चोरी कर ...
दुर्गूकोंदल थाने के ग्राम हाहालद्दी में स्थित बंजारी माता मंदिर में बीती रात अज्ञात चोर ने माता के नथनी समेत दानपेटी के रुपयों की चोरी कर ली। चोर ने मंदिर के पीछे के एक्जास्ट फैन को तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया। चोरों ने पहचान छिपाने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा ले गए।
हाहालद्दी स्थिति बंजारी माता मंदिर में सोमवार की रात अज्ञात चोर ने मंदिर के पीछे लगे एक्जॉस्ट फैन को तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान माता की सोने की नथनी सहित दानपेटी का ताला तोड़कर इसमें रखे करीब 31 हजार रुपए की भी चोरी कर लिया।
चोर इतने शातिर थे कि उन्हें मंदिर में लगे सीसीटीवी की भी जानकारी थी। उन्होंने वारदात के बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा तब इसकी जानकारी हुई। उसने लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दुर्गुकोंदल थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया घटना का रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस चोरों के पतासाजी में जुटी हुई है।
COMMENTS