कोंच कोतवाल की कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा, आरोपी हाजिर "स्ट्रीट वाक करते हुए कोतवाली पहुंचा फरार आरोपी, पुलिस को नही लगी सुध" &quo...
कोंच कोतवाल की कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा, आरोपी हाजिर
"स्ट्रीट वाक करते हुए कोतवाली पहुंचा फरार आरोपी, पुलिस को नही लगी सुध"
"कोतवाली गेट पर पुलिस ने दिखाई सतर्कता, लिया गिरफ्त में"
चित्रांश विकास श्रीवास्तव
कोंच(जालौन):- प्रदेश के आका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस मुखिया विजय कुमार प्रदेश में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ साथ पुलिस अधीक्षक भी लेट नाइट ब्रीफिंग करके चाहे जितने जतन कर लें लेकिन उनके प्रयासों पर पानी फेरने में जनपद के एक कोतवाल कोई कोर कसर छोड़ना नही चाह रहे है जिसकी एक बानगी उस समय देखने को मिली जब पुलिस अभिरक्षा से फरार एक आरोपी कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाते हुए स्ट्रीट वॉक करके कोतवाली तक पहुंच गया और पुलिस को उसकी भनक तक नही लग पाई।
बता दें कि गत 19 तारीख को कोंच कोतवाली पुलिस द्वारा एक आरोपी पवन यादव उर्फ बंजारा को 1 किलो 200 गांजा के साथ गिरफ्तार किया था और जब पुलिस उसको न्यायालय के समक्ष पेश करने गई थी तो वो चाक चौबंद कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार हो गया था और उसके बाद पुलिस कप्तान ईराज राजा का पारा चढ़ गया था और उन्होंने उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित की थी जो लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन पुलिस उसकी कोई खोज खबर न लगा सकी जिसके बाद एक बार फिर उसने कोंच कोतवाल नागेंद्र पाठक के क्राइम कंट्रोल के दावों का मखौल उड़ाते हुए और 4 टीमों द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर सवालिया निशान लगाते हुए खुद ही कोतवाली पहुंच कर आज कोंच कोतवाली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस द्वारा तलाश किया जा फरार आरोपी का पैदल स्ट्रीट वाक करते हुए कोतवाली तक पहुंच जाना और पुलिस को उसकी कोई सुध न लग पाना कोंच कोतवाल के क्राइम कंट्रोल और चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख रहा है। इसी के साथ यह भी साफ नजर आ रहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की सुरक्षा और चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए स्वयं पुलिस कप्तान द्वारा किये जा रहे प्रयासों और लेट नाइट ब्रीफिंग का कोई असर कोंच कोतवाल पर नही हो रहा है।
कोतवाली गेट पर पुलिस ने दिखाई सतर्कता, लिया गिरफ्त में
- इस मामले में पुलिस की सतर्कता की बात करें तो फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहीं पुलिस की 4 टीमों और कोतवाल कोंच को उसके फरार होने से लेकर स्ट्रीट वॉक करते हुए कोतवाली तक पहुंचने के सफर में उसकी भनक तक नही लग पाई लेकिन जब वो खुद कोतवाली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने पहुंचा तो पुलिस ने दौड़कर उसको अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस मामले को लेकर जब कोतवाल कोंच से बात करने के लिए फोन लगाया तो उन्होंने काल रिसीव करने की जहमत नही उठाई।
COMMENTS