कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला ने जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन 2023 ...
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला ने जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए संकल्प दिलाया। जिसमें मतदाता सूची को पूर्णत: शुद्ध त्रुटिरहित और समावेषी बनाने। सभी को जागरूक कर मतदान दिवस को भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने। मतदान के लिए प्रेरित करने।
अपने क्षेत्र में सामान्य तौर पर निवास करने वाले18 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने सभी को जागरूक करने। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के विसंगति होने पर बूथ लेवल अधिकारी को अवगत कराने तथा समाज के छूटे एवं वंचित वर्गों जैसे दिव्यांगजन, तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर एस अहिरवार तथा बीएस उईके, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल भी मौजूद थे।
COMMENTS