वर्तमान सरकार व पूर्व रही भाजपा सरकार ने पहले भ्रष्टाचार गरीबी बेरोजगारी महंगाई को बढ़ावा दिया और अब वर्तमान सरकार राष्ट्रीय ध्वज को बेचकर क...
वर्तमान सरकार व पूर्व रही भाजपा सरकार ने पहले भ्रष्टाचार गरीबी बेरोजगारी महंगाई को बढ़ावा दिया और अब वर्तमान सरकार राष्ट्रीय ध्वज को बेचकर कर रही है तिरंगे का अपमान -- आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (AHKP) संस्थापक मनोहर शर्मा
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर शर्मा ने प्रैस मिटींग में बताया कि वर्तमान सरकार ने पहले घाटे में चल रहे विभागों को बेचा जबकि सरकार का काम था कि घाटे में चल रहे विभागों को अपग्रेड करके रोजगार की संख्या बढाते जिससे बेरोजगारी में भी कमी आती और देश का उत्थान होता । मनोहर शर्मा ने बताया की भारत के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने घर-घर झंडा पहुंचने की पहल की जिसका हम स्वागत करते हैं परंतु मोदी जी ने किसी भी सरकार को यह कोई आदेश नहीं दिया था कि झंडा बचा जाए परंतु तानाशाह सरकारों ने घर-घर झंडा पहुंचना के लिए हर नागरिक से पैसे लेने शुरू किए जो की सीधे तौर पर केंद्र सरकार को भी चिन्हित करता है उन्होंने प्रेस को बताया कि पहले भा ज पा सरकार द्वारा और अब वर्तमान कांग्रेस सरकार'घर घर तिरंगा' अभियान महज पार्टी फंड इक्कठा करने सा लग रहा है जो कि सिधे ताैर पर तिरंगे का अपमान हुआ है मनोहर शर्मा ने कहा कि यदि आम आदमी तिरंगा का अपमान करे तो उसे भारतीय ध्वज संहिता 2002 व राष्ट्रीय गाैरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा - 2 के तहत 3 वर्ष की सजा व जुर्माना तय है तो अब सरकार जो अपमान कर रही है उसे कौन सजा देगा ? उन्होंने कहा कि तिरंगा झण्डा भारत माँ आन वान शान है जिसके लिए भारतीय नाैजवान सैनिक अपने प्राण निच्छावर करते आए हैं सरकार को उनकी कुर्बानी नहीं भूलानी चाहिए साथ ही मनोहर शर्मा ने कहा कि अब उन्हीं सैनिकों की पेंशन बंद करने के लिए भा ज पा ने अग्निवीर स्किम लेकर आई है यदि ये स्किम सही है तो जवानों के लिए ही क्यों है आफिसर के लिए क्यों नहीं । मनोहर शर्मा ने बताया कि जो तिरंगा झण्डा घर घर जब्बरदसती बेचा जा रहा है उसमें आशोक चक्र सही जगह पर अंकित नहीं है और घटिया क्वालिटी का झण्डा है जो लगभग 5 से 7 रूपय का तिरंगा झण्डा 25 रूपय में आम जनता को बेचा जा रहा है इस बात से साफ जाहिर होता है कि पार्टी बचे हुए 18 रूपय के हिसाब से कई साै करोड़ अपने फंड के लिए इक्कठा कर रही है जो कि सरासर आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है उन्होंने कहा कि भा ज पा के पास सभी राजनैतिक पार्टीयाें कि अपेक्षा सबसे ज्यादा पार्टी फंड है तो क्या सही तरीके का तिरंगा झण्डा घर घर फ्री नहीं लगा सकी आखिर क्यों ? मनोहर शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को लगातार बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक गेम खेलकर भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने भ्रष्टाचार मंहगाई गरीबी अत्याचार बेरोजगारी को बढ़ावा देकर देश व प्रदेश को खोखला कर दिया है जिसका परिणाम भी कुछ ही वर्षों में जनता के सामने होगा तब आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी द्वारा कही बातें जनता को समर्ण होंगी । आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा माननीय प्रधानमंत्री इस पर ध्यान दें और किस राज्य की सरकार ऐसा कार्य को कर रही है उन पर लगाम कसी जाए और सजा दी जाए देश व प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि अपमान करना व सहना दोनों ही इंसानियत के खिलाफ है इसलिए जागरूकता फैलाएं अफवाहें नहीं ।
COMMENTS