नए प्रदेश अध्यक्ष पर पड़ी चप्पलखाऊ नेता की परछाई "कांग्रेस क्यों कर रही महिला सुरक्षा को नजरअंदाज" "कांग्रेस का नही टूट रहा च...
नए प्रदेश अध्यक्ष पर पड़ी चप्पलखाऊ नेता की परछाई
"कांग्रेस क्यों कर रही महिला सुरक्षा को नजरअंदाज"
"कांग्रेस का नही टूट रहा चप्पलखाऊ नेता से मोह"
चित्रांश विकास श्रीवास्तव
उरई (जालौन):- महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में सांसद ब्रजभूषण सिंह को भाजपा द्वारा निष्काषित न किये जाने पर भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस का अपनी पार्टी के चप्पलखाऊ नेता से मोह नही टूट पा रहा है बल्कि शीर्ष नेतृत्व से उसकी नजदीकियां ही बढ़ती नजर आ रही है अभी हाल में ही इस चप्पलखाऊ नेता की परछाई नए प्रदेश अध्यक्ष पर पड़ने के कुछ यादगार लम्हो को कैमरे में कैद किया गया है।
बता दे कि कांग्रेस द्वारा अभी हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी में फेरबदल करते हुए अजय राय पूर्व विधायक को पार्टी की प्रदेश में कमान सौंपते हुए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिसके बाद उनके प्रथम लखनऊ आगमन पर उनको बधाई देने पहुंचने वालों की भीड़ लगी हुई है इसी भीड़ का हिस्सा बनकर नए प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे चप्पलखाऊ नेता ने भी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की और मुलाकात के दौरान इस चप्पलखाऊ नेता की परछाई प्रदेश अध्यक्ष पर पड़ने की फ़ोटो कैमरे में कैद हुई है। बता दें कि जब कांग्रेस ने बृजलाल खाबरी पूर्व सांसद को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तो उनके खास इस चप्पलखाऊ नेता द्वारा उनको मिठाई खिलाई गई थी और मिठाई खाते समय उन पर भी इसकी परछाई पड़ी थी जिसके बाद वो महज 10 माह की पारी ही खेल सके जिसके बाद अब इसी चप्पलखाऊ नेता की परछाई नए प्रदेश अध्यक्ष पर पड़ गई है जिसको लेकर अब यह देखने लायक बात होगी कि चप्पलखाऊ नेता की परछाई पड़ जाने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष कितनी लंबी पारी खेल पाएंगे।
कांग्रेस क्यों कर रही महिला सुरक्षा को नजरअंदाज
- महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अभी तक खुद की पार्टी में बैठे महिला सुरक्षा के लिए घातक नेता पर कोई एक्शन नही लिया गया है और अभी तक अपनी पार्टी के नेता को पार्टी से बाहर न रास्ता न दिखाकर अभी भी पार्टी में शामिल रखे हुए है जिसके बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या कांग्रेस के लिए महिला सुरक्षा का मुद्दा कोई महत्व नही रखता है और यदि महत्व रखता है तो फिर कांग्रेस इस चप्पलखाऊ नेता को पार्टी में रखकर महिला सुरक्षा को नजरअंदाज क्यों कर रही है।
कांग्रेस का नही टूट रहा चप्पलखाऊ नेता से मोह
- छेड़छाड़ के मामले में सरेराह दो युवतियों द्वारा चप्पल मसाज का सुख भोग चुके कांग्रेस के चप्पलखाऊ नेता से कांग्रेस का मोह नही टूट रहा है लेकिन कांग्रेस का इस चप्पलखाऊ नेता से मोह न टूटना कांग्रेस के मिशन 2024 में 45-जालौन गरौठा भोगनीपुर सीट पर कितना हानिकारक साबित होगा इसका जबाब भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है।
COMMENTS