फर्जी आईडी और गले में आई कार्ड डालकर लोगों को धमकाने वाले कथित पत्रकारों से परेशान आमजन भास्कर संवाददाता | खंडवा यू ट्यूब पर कथित चैनल या सम...
फर्जी आईडी और गले में आई कार्ड डालकर लोगों को धमकाने वाले कथित पत्रकारों से परेशान आमजन
भास्कर संवाददाता | खंडवा
यू ट्यूब पर कथित चैनल या समाचार पत्र के नाम की फर्जी आईडी बनाकर शहर, तहसील और गांव-गांव घूमने वाले कथित फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायतें सामने अा रही है। अब एसपी डॉ. शिवदयालसिंह ने प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
गौरतबल है कि जिले में फर्जी पत्रकार गांवाें में सरपंच, सचिव, शिक्षकों व छोटे-मोटे व्यवसायियों को भी खबर प्रकाशित करने की धमकी देकर अवैध रुपए वसूलते हैं। फर्जी पत्रकारों द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग के खिलाफ कोई भी बोलने को तैयार नहीं होता। नौबत यहां तक आ गई है कि जो कल तक चोरी, धोखाधड़ी जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तार हुए हुए थे वे लोग भी पुलिस कंट्रोलरूम, कलेक्टाेरेट में पत्रकारवार्ता शुरू होने से आधा घंटे पहले आकर प्रथम पंक्ति में स्थान बनाकर बैठ जाते हैं। अधिकारियों के पास बैठकर डींगे हांकने वाले फर्जी पत्रकारों की कोई खास उपलब्धि भी नहीं हैं, लेकिन ये खुद को वरिष्ठ पत्रकार कहने से भी नहीं चूकते।
एसडीएम की आवाज रिकार्डिंग कर धमकाया था- शहर का एक कपड़ा व्यवसायी व भाजपा अल्पसंख्यक नेता ने तत्कालीन एसडीएम महेंद्रसिंह कवचे की आवाज रिकार्डिंग उन्हें धमकाया था। इतना ही नहीं उन पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया था। खरगोन पुलिस थाने में आरोपी और उसके साथियों पर केस दर्ज है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त कथित नेता ने प्रेस कार्ड बनवा लिया है। पिछले दिनों वह कलेक्टोरेट में कलेक्टर से सवाल कर रहा था।
कल का बाइक चोर, अब पत्रकार - बाइक चोरी के एक मामले में मोघट पुलिस ने 2008-9 में जिसे आरोपी बनाया था अब वह भी खुद को एक चेनल का जिला ब्यूरो बताकर एसपी से सवाल-जवाब करता है। इस फर्जी के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कुछ कथित पत्रकार गांव-गांव घूमकर अवैध वसूली करते हैं।
मिल रही है फर्जी पत्रकाराें की शिकायतें
जिले में फर्जी पत्रकारों की शिकायतें मिल रही हैं जो कि सुबह दिन निकलते ही सरकारी ऑफिसों में जाकर कर्मचारियों पर अधिकारियों की तरह दबाव बनाते हैं। एेसे लाेगाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डाॅ.शिवदयाल सिंह, एसपी
भास्कर संवाददाता | खंडवा
यू ट्यूब पर कथित चैनल या समाचार पत्र के नाम की फर्जी आईडी बनाकर शहर, तहसील और गांव-गांव घूमने वाले कथित फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायतें सामने अा रही है। अब एसपी डॉ. शिवदयालसिंह ने प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
गौरतबल है कि जिले में फर्जी पत्रकार गांवाें में सरपंच, सचिव, शिक्षकों व छोटे-मोटे व्यवसायियों को भी खबर प्रकाशित करने की धमकी देकर अवैध रुपए वसूलते हैं। फर्जी पत्रकारों द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग के खिलाफ कोई भी बोलने को तैयार नहीं होता। नौबत यहां तक आ गई है कि जो कल तक चोरी, धोखाधड़ी जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तार हुए हुए थे वे लोग भी पुलिस कंट्रोलरूम, कलेक्टाेरेट में पत्रकारवार्ता शुरू होने से आधा घंटे पहले आकर प्रथम पंक्ति में स्थान बनाकर बैठ जाते हैं। अधिकारियों के पास बैठकर डींगे हांकने वाले फर्जी पत्रकारों की कोई खास उपलब्धि भी नहीं हैं, लेकिन ये खुद को वरिष्ठ पत्रकार कहने से भी नहीं चूकते।
एसडीएम की आवाज रिकार्डिंग कर धमकाया था- शहर का एक कपड़ा व्यवसायी व भाजपा अल्पसंख्यक नेता ने तत्कालीन एसडीएम महेंद्रसिंह कवचे की आवाज रिकार्डिंग उन्हें धमकाया था। इतना ही नहीं उन पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया था। खरगोन पुलिस थाने में आरोपी और उसके साथियों पर केस दर्ज है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त कथित नेता ने प्रेस कार्ड बनवा लिया है। पिछले दिनों वह कलेक्टोरेट में कलेक्टर से सवाल कर रहा था।
कल का बाइक चोर, अब पत्रकार - बाइक चोरी के एक मामले में मोघट पुलिस ने 2008-9 में जिसे आरोपी बनाया था अब वह भी खुद को एक चेनल का जिला ब्यूरो बताकर एसपी से सवाल-जवाब करता है। इस फर्जी के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कुछ कथित पत्रकार गांव-गांव घूमकर अवैध वसूली करते हैं।
मिल रही है फर्जी पत्रकाराें की शिकायतें

COMMENTS