पंजाब के जालंधर में पुलिस ने धोगड़ी रोड़ स्थित एक फैक्टरी से कई टन गोमांस बरामद किया है. छापेमारी के दौरान 12 रोहिंग्या मुस्लिम सहित 13 युवकों...
पंजाब के जालंधर में पुलिस ने धोगड़ी रोड़ स्थित एक फैक्टरी से कई टन गोमांस बरामद किया है. छापेमारी के दौरान 12 रोहिंग्या मुस्लिम सहित 13 युवकों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली का एक मांस विक्रेता व मुस्लिम व्यापारी इमरान यहां पर गैर कानूनी तरीके से गौ मांस की पैकिंग करवा रहा था. गौमांस की पैकिंग कर रहे पकड़े गए 13 लोगों में, 12 रोहिंग्या मुस्लिम हैं, जबकि एक बिहार का मुसलमान है.
दरअसल गौ रक्षा दल के प्रधान सतीश ने बताया कि जब पुलिस द्वारा छापेमारी की गई तो चौकीदार मौके से गेट बंद करके भाग गया. जब काफी देर तक गेट नहीं खोला गया तब पुलिस दीवार फांद कर फैक्ट्री में गई.आपको बता दें कि मौके पर 13 लोगों को पकड़ा गया जबकि कुछ लोग छापेमारी की सूचना मिलते ही फैक्ट्री से फरार हो गए. हिंदू संगठनों की शिकायत और इनपुट मिलने पर जालंधर देहात पुलिस ने थाना आदमपुर के गांव घोगड़ी में स्तिथ फैक्ट्री पहुंची . जहां छापेमारी कर गौ का मांस पकड़ा है. घोगड़ी रोड पर स्थित नेहा टोका नाम की एक फैक्ट्री बंद पड़ी थी. जिसको किराये पर लेकर दिल्ली का एक मांस विक्रेता व मुस्लिम व्यापारी इमरान यहां पर गैर कानूनी तरीके से गौ मांस की पैकिंग करवा रहा था.
छापेमारी के दौरान पकड़े गए बिहार के मुस्लिम युवक ने बताया कि वह दो दिन पहले ही फैक्ट्री में आया था . उससे कहा गया था कि वहां पर चिकन पैकिंग का काम करना है. लेकिन यहां पर मोटा मांस पैक हो रहा था. युवक ने कहा कि यहां पर जानवरों को काटा नहीं जाता. यहां पर कटा हुआ मांस आता है. यह फैक्ट्री को सिर्फ पैकिंग यूनिट बनाया गया है. यहां से मांस पैक होकर दिल्ली और अन्य राज्यों में जाता है.
हिंदू संगठनों के नेता गौ सेवा कमीशन के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत, शिवसेना नेता ईशांत शर्मा ने कहा कि “जालंधर की सड़कों पर घूम रही गायों को पकड़कर यहां काटा जा रहा था और विदेशों में एक्सपोर्ट हो रहा है. हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे पहले बिहार, दिल्ली और राजपुरा में भी गौ मांस की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. वही से जानकारी मिली थी कि जालंधर में भी गौ मांस का धंधा चल रहा है. इसके बाद लोकेशन मिलने पर तो पहले पुलिस द्वारा उस जगह की रेकी की गई. जब सब कुछ कन्फर्म हो गया तो पुलिस को सूचना देकर छापेमारी करवाई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बड़ी मात्रा में गाय का मांस फैक्ट्री से बरामद होने पर एसएसपी देहात मुखविंदर सिंह ने भी फैक्ट्री का जायजा लिया और टीमों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये.
दरअसल गौ रक्षा दल के प्रधान सतीश ने बताया कि जब पुलिस द्वारा छापेमारी की गई तो चौकीदार मौके से गेट बंद करके भाग गया. जब काफी देर तक गेट नहीं खोला गया तब पुलिस दीवार फांद कर फैक्ट्री में गई.आपको बता दें कि मौके पर 13 लोगों को पकड़ा गया जबकि कुछ लोग छापेमारी की सूचना मिलते ही फैक्ट्री से फरार हो गए. हिंदू संगठनों की शिकायत और इनपुट मिलने पर जालंधर देहात पुलिस ने थाना आदमपुर के गांव घोगड़ी में स्तिथ फैक्ट्री पहुंची . जहां छापेमारी कर गौ का मांस पकड़ा है. घोगड़ी रोड पर स्थित नेहा टोका नाम की एक फैक्ट्री बंद पड़ी थी. जिसको किराये पर लेकर दिल्ली का एक मांस विक्रेता व मुस्लिम व्यापारी इमरान यहां पर गैर कानूनी तरीके से गौ मांस की पैकिंग करवा रहा था.
छापेमारी के दौरान पकड़े गए बिहार के मुस्लिम युवक ने बताया कि वह दो दिन पहले ही फैक्ट्री में आया था . उससे कहा गया था कि वहां पर चिकन पैकिंग का काम करना है. लेकिन यहां पर मोटा मांस पैक हो रहा था. युवक ने कहा कि यहां पर जानवरों को काटा नहीं जाता. यहां पर कटा हुआ मांस आता है. यह फैक्ट्री को सिर्फ पैकिंग यूनिट बनाया गया है. यहां से मांस पैक होकर दिल्ली और अन्य राज्यों में जाता है.
हिंदू संगठनों के नेता गौ सेवा कमीशन के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत, शिवसेना नेता ईशांत शर्मा ने कहा कि “जालंधर की सड़कों पर घूम रही गायों को पकड़कर यहां काटा जा रहा था और विदेशों में एक्सपोर्ट हो रहा है. हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे पहले बिहार, दिल्ली और राजपुरा में भी गौ मांस की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. वही से जानकारी मिली थी कि जालंधर में भी गौ मांस का धंधा चल रहा है. इसके बाद लोकेशन मिलने पर तो पहले पुलिस द्वारा उस जगह की रेकी की गई. जब सब कुछ कन्फर्म हो गया तो पुलिस को सूचना देकर छापेमारी करवाई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बड़ी मात्रा में गाय का मांस फैक्ट्री से बरामद होने पर एसएसपी देहात मुखविंदर सिंह ने भी फैक्ट्री का जायजा लिया और टीमों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये.
COMMENTS