सोनभद्र। नगर स्थित प्रसवोत्तर केंद्र को स्थानांतरित करने के विरोध में शुक्रवार को सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्त...
सोनभद्र। नगर स्थित प्रसवोत्तर केंद्र को स्थानांतरित करने के विरोध में शुक्रवार को सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। वक्ताओं ने पूर्व की भांति नगर में प्रसवोत्तर केंद्र संचालित करने की मांग की।धरने पर बैठे मंच के अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बावजूद आज तक पुराना जिला अस्पताल परिसर में चिकित्सालय नहीं खुला। अलबत्ता प्रसवोत्तर केंद्र को स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका विरोध जारी रहेगा। कहा कि पूर्व में दिए गए लिखित आश्वासन को पूरा न किया गया तो 24 अगस्त से भूख हड़ताल शुरू करेंगे। धरना स्थल पर पहुंचे सीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार ने 15 अगस्त से पाली क्लीनिक संचालन व शीघ्र ही चिकित्सालय चलाने का मौखिक आश्वासन देकर धरना समाप्त कराए। धरने में इं. शिवप्रसाद यादव, उपाध्यक्ष रामभवन पटेल, सचिव गिरीश लहरी, परमेश्वर मौर्या, लाल बहादुर देहाती, रमेश, निजाम उल्ला, शिवपूजन दुबे, अवधेश, अनुपम आदि शामिल रहे।
COMMENTS