बुलंदशहर के गुलावठी के ग्राम शेरपुर में बृहस्पतिवार की सुबह खेतों पर बैल बुग्गी लेकर जा रहे एक किसान की 11000 केवी का तार टूट कर गिरने से मौ...
बुलंदशहर के गुलावठी के ग्राम शेरपुर में बृहस्पतिवार की सुबह खेतों पर बैल बुग्गी लेकर जा रहे एक किसान की 11000 केवी का तार टूट कर गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा एक बैल की भी मौत हो गई है। किसान की मां बाल-बाल बच गई, लोगों ने गुलावठी-बीवी नगर मार्ग पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।
ग्राम शेरपुर निवासी किसान विपिन, अपनी मां कमलेश के साथ बैल बुगी पर सवार होकर खेत पर जा रहा था। गांव से निकलते ही एक रास्ते पर ऊपर से गुजर रही जर्जर 11000 केवी की लाइन का तार टूट कर बुगी पर गिर गया, जिससे किसान गंभीर रूप से झुलस गया। उसे हापुड़ के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हापुड़ में ही मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने बिजली विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। गुलावठी-बीवी नगर मार्ग पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की। कोतवाली प्रभारी जयकरण सिंह ने मौके पर पहुंचे ग्रामीण को समझाया तथा जाम न लगाने का आग्रह किया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
COMMENTS