सिकंदराबाद में पुलिस हिरासत में अचानक तबीयत बिगड़ने से एक युवक की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार ने कोतवाली की सीसी...
सिकंदराबाद में पुलिस हिरासत में अचानक तबीयत बिगड़ने से एक युवक की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार ने कोतवाली की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखवाते हुए चिकित्सकों के एक पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया। साथ ही मामले में कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी के प्रबंधन ने सूचना दी कि अज्ञात युवक दीवार फांदकर फैक्टरी में घुसने का प्रयास कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना राशिद (38) निवासी नई बस्ती चौधरीवाड़ा बताया। पुलिस की हिरासत में शनिवार की तड़के राशिद की हालत अचानक बिगड़ी तो पुलिसकर्मियों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की हिरासत में युवक की मौत की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने कोतवाली की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखवाया। इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ, जिसके चलते विसरा सुरक्षित रखा गया है।
वहीं, मृतक के भाई तारीक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह राशिद घर से गया था। शाम तक वह नहीं लौटा। शनिवार को पुलिस ने अस्पताल में उसके भाई के मृत होने की सूचना दी। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर और ड्यूटी मुंशी को निलंबित कर दिया है। हालांकि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे साफ है कि राशिद के साथ मारपीट नहीं की गई है। आगे की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS