हत्या के जुर्म में पति-पत्नी गिरफ्तार: दंपती ने युवक की हत्या कर शव को घर के अंदर दफनाया, 6 दिन बाद कब्र से निकालकर करवाया पीएम मध्यप्रदेश...
हत्या के जुर्म में पति-पत्नी गिरफ्तार:दंपती ने युवक की हत्या कर शव को घर के अंदर दफनाया, 6 दिन बाद कब्र से निकालकर करवाया पीएम
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी ने मिलकर एक युवक की हत्या करने के बाद अपने ही घर के अंदर गड्डा खोदकर शव को दफना दिया। मामला तब उजागर हुआ, जब आरोपी के पिता को घटनाक्रम की जानकारी लगी। जब पिता को बेटे और बहू की हरकत का पता चला तो खुद थाने में जाकर इसकी सूचना दी। वारदात की जानकारी होने के बाद पुलिस ने घर के अंदर से दफन शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
दरअसल, सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के चटनिहा गांव में युवक रामप्रताप साकेत पिता गोपीलाल साकेत (32) निवासी हर्रा चंदेल की हत्या 6 दिन पहले की गई थी। हत्या के बारे में किसी को पता न लगे इसलिए आरोपी दंपती ने शव को अपने ही घर के अंदर गड्डा खोदकर दफना दिया।
इसके बाद घर से पति पत्नी फरार हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आरोपी के पिता को लगी, तो पिता ने खुद थाने जाकर अपने ही बेटे-बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने घर के अंदर दफनाए शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी पति-पत्नी हुए गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विद्यासागर बंसल (22 ) निवासी चटनिहा पत्नी के साथ फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक रामप्रताप साकेत का संबंध आरोपी के पिता से था।
घटना दिनांक को जब रामप्रताप साकेत आरोपी विद्यासागर बंसल के घर पहुंचा तो उसके पिता घर पर नहीं थे। उसकी पत्नी और छोटी ननद घर पर थी। दोनों ने रामप्रताप को घर से जाने को कहा, लेकिन वह नहीं गया। आरोपी विद्यासागर घर पहुंचा तो उसने भी उसे घर से जाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, इसके बाद आरोपी में घर में रखी कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
शक की वजह से कर दी हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतक ने आरोपी की पत्नी के साथ गलत करने का प्रयास किया था, तभी उसका पति आ गया। इसके बाद गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पति-पत्नी आंध्र प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करते थे, कुछ दिन पहले गांव में आए थे। फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
COMMENTS