टीवी पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी ने ‘ABP News’ को कहा अलविदा ज्ञानेंद्र तिवारी इस चैनल के साथ करीब दस साल से जुड़े हुए थे। वह फिलहाल नोटिस पीर...
टीवी पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी ने ‘ABP News’ को कहा अलविदा
ज्ञानेंद्र तिवारी इस चैनल के साथ करीब दस साल से जुड़े हुए थे। वह फिलहाल नोटिस पीरियड पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि ज्ञानेंद्र तिवारी ‘एबीपी न्यूज’ में अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह ‘एबीपी न्यूज’ पर शाम छह बजे प्रसारित होने वाले पब्लिक डिबेट शो ‘जनता जिंदाबाद’ को होस्ट करते हैं और जिस शहर की खबर है, वहां से जनता की आवाज दर्शकों तक पहुंचाते हैं।
ज्ञानेंद्र तिवारी ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘दैनिक भास्कर‘ से की। वह यहां करीब चार साल रहे। इस दौरान उन्हें यहां पर ‘रिपोर्टर ऑफ द ईयर‘ का खिताब भी दिया गया। इसके बाद ‘एबीपी न्यूज‘ से जुड़कर ज्ञानेंद्र तिवारी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा। अपने अब तक के सफर में वह 22 राज्यों में रिपोर्टिंग कर चुके हैं। 14 राज्य ट्रक से यात्रा करके ट्रक चालकों की समस्या सरकार तक पहुंचा चुके हैं, जिसके बाद सरकार ने एक्शन भी लिया।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर के संवेदनशील इलाके से ग्राउंड रिपोर्टिंग और राम मंदिर शिलान्यास पर अयोध्या से ग्राउंड रिपोर्टिंग समेत कई महत्वपूर्ण घटनाओं को मौके पर जाकर कवर किया है।
उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में ज्ञानेंद्र का शो ‘कार में सरकार‘ चर्चा में रहा। दिल्ली एमसीडी चुनाव में ज्ञानेंद्र के शो ‘ऑटो राजा‘ ने अलग अंदाज में जनता तक नेताओं की बात पहुंचाई। ज्ञानेंद्र लंबे समय से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की खबरों से जनता को रूबरू कराते रहे हैं।
COMMENTS