एटीवी न्यूज़ सूरजपुर छत्तीसगढ़ मीडिया मित्र सुंदरलाल साहू की रिपोर्ट वन,चल क्षेत्र चांदनी बिहार पुर ग्राम चोगा मैं मां महामाया मंदिर निर्म...
एटीवी न्यूज़ सूरजपुर छत्तीसगढ़
मीडिया मित्र सुंदरलाल साहू की रिपोर्ट
वन,चल क्षेत्र चांदनी बिहार पुर
ग्राम चोगा मैं मां महामाया मंदिर निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी सुरेंद्र काशी ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा किया गया था हम आपको बता दें कि आज तक आम आदमी पार्टी मंदिर निर्माण करने के लिए अपने बातों से मुकर रही है बड़ी-बड़ी बातें करती है आम आदमी पार्टी मां का अगर आम आदमी पार्टी नहीं हो सकती है तो देश का सेवा क्या करेगी गारंटी कार्ड बनते चल रही है आम आदमी पार्टी लबरा पार्टी है मां महामाया मंदिर निर्माण के लिए सुरेंद्र काशी ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा ग्राम चोगा मैं कराया गया था भंवर पहाड़ी में जहां पर की सीता जी का लिखावट है गेरुआ रंग में लिखा हुआ है और आम आदमी पार्टी के द्वारा भूमि पूजन करते समय उन्होंने यह कम लिया था कि माता रानी का भव्य मंदिर बनाएंगे और आम आदमी पार्टी आज तक मंदिर का नाम नहीं लेती है बनाने के लिए और वोट बैंक बनाने में लगी हुई है आज की बड़ी खबर और पढ़ें
COMMENTS