"अराजक तत्व पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को खराब न करे- एसपी" विकास श्रीवास्तव, एडवोकेट उरई (जालौन):- जहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर ...
"अराजक तत्व पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को खराब न करे- एसपी"
विकास श्रीवास्तव, एडवोकेट
उरई (जालौन):- जहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश के भक्तों द्वारा भगवान गणेश की सेवा करके आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शहर में जगह जगह पंडालों में आकर्षक झांकी सजाकर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है तो वही पंडालों में सुदृण सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कप्तान द्वारा पंडालों का स्वयं निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
बता दे कि मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों द्वारा शहर भर में जगह जगह पर गणेश पंडाल सजाए गए है और पंडालों में विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। यह उत्सव अब भक्तगण द्वारा एक सप्ताह तक मनाया जायेगा और पंडालों में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना करके सेवा की जाएगी। शहर में गणेश पंडालों के सजने के बाद उनकी सुदृण सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनपद के तेजतर्रार पुलिस कप्तान डॉ ईराज राजा द्वारा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और शहरके में माहिल तालाब पर गणेश मराठा मित्र मंडल द्वारा सजाए जाने वाले सबसे पुराने पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ साथ भगवान गणेश की आस्था के साथ पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद गणेश मराठा मित्र मंडल के व्यवस्थापक सांभा जी द्वारा पुलिस अधीक्षक को भगवान गणेश की मूर्ति भेंट करके सम्मानित किया गया।इसी के साथ पुलिस कप्तान ने सख्त चेतावनी दी है कि कोई भी अराजकतत्व या आपराधिक व्यक्ति पंडालों में उत्पाद मचाकर सुरक्षा व्यवस्था को खराब न करे। इस मौके पर पंडाल के व्यवस्थापक सांभा जी, सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष श्याम जी, अन्य भक्तगण के साथ साथ सदर कोतवाल जितेंद्र कुमार व पुलिस बल मौजूद रहा।
COMMENTS