बुलन्दशहर। गणेशोत्सव पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं के द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन नहर में करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के...
बुलन्दशहर। गणेशोत्सव पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं के द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन नहर में करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा वलीपुरा नहर पर की जा रही व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम गणेश प्रतिमा को विसर्जन किये जाने हेतु चिन्हित किये गये स्थल का निरीक्षण करते हुए की गई। व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि प्रतिमा का विसर्जन चिन्हित किये गये स्थलों पर ही कराया जाये। इसके अन्यत्र कहीं भी विसर्जन नहीं होने दिया जाये। पुलों एवं नहर के घाट पर पुलिस बल की तैनाती की जाये। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गहरे जल में संकेतक लगाने के साथ ही गोताखोर की तैनाती भी की जाये।
श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग
प्रतिमा विसर्जन के समय भीड़-भाड को नियंत्रित करने के लिए कन्ट्रोल रूम भी बनाया जाये। विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही खड़ा कराया जाये। डीजे इत्यादि को विजर्सन वाले स्थान की ओर नहीं आने दें। इस संबंध में डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर दिया जाये। खुर्जा क्षेत्र से मूर्ति विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी निर्धारित रूट एवं विसर्जन स्थल के बारे में अवगत करा दिया जाये।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था
ईओ नपा को निर्देशित किया गया कि नहर के आस-पास उगी झाड़ियों को साफ कराने, घाट पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था करायी जाये। वलीपुरा नहर पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरें भी लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्ट के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था भी कर ली जाये।
COMMENTS