गोदी एंकरों की लिस्ट तैयार हो गई है और इसे ‘इंडिया’ मीडिया कमेटी ने जारी कर दिया है. इसमें अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्...
देखें प्रेस रिलीज-

उपरोक्त एंकरों के शो में ‘इंडिया’ में शामिल दलों के प्रवक्ता डिबेट करने नहीं जाएंगे. इस घटनाक्रम को सरकार के पालतू हो चुके टीवी मीडिया को आइना दिखाने का एक बड़ा फैसला माना जा रहा है. सच्चाई तो ये है कि जब मालिक ही सरकार के गोद में बैठे हैं तो उनके इशारे पर उनके एंकर गोदी क्यों न बन जाएँगे. जैसा मालिक वैसा एंकर. अब इंडिया के इस फैसले से गोदी एंकरों की किरकिरी खूब होगी. एक तरह से उपरोक्त नाम वाले एंकर अब कहीं दिखेंगे तो इन्हें चिल्ला चिल्ला कर के गोदी गोदी पुकारा जा सकता है क्योंकि इनके नाम पर गोदी एंकर होने का मुहर लग गया है.
आल्ट न्यूज वाले मोहम्मद जुबैर का ट्वीट देखें-
Mohammed Zubair- The INDIA parties have decided not to send their representatives on the shows and events of the following anchors. This was long pending. Name Editor in Chief of ‘South Asia’s Leading Multimedia News Agency’ is missing (Podcast). Anyone else?
ये टिप्पणी ग़ज़ब है-
सुरेश चिपलूनकर- इस सूची में जिन एंकरों का नाम नहीं आया… वो सोच रहे होंगे कि हमारी “तपस्या” में कहाँ कमी रह गयी?? जो हम बहिष्कार के लायक भी नहीं माने गए… बाकी जिन महानुभावों का नाम इस सूची में है, उन्हें तो उनके चैनल की तरफ से अगले महीने पांच लाख रूपए का बोनस मिलेगा ही…
COMMENTS