वाई-फाई लगाने के बहाने घर में घुसकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। स्वाट टीम व देहात पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर...
वाई-फाई लगाने के बहाने घर में घुसकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। स्वाट टीम व देहात पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की कई वारदातों का खुलासा कर दिया है। लुटेरों के कब्जे सोने चांदी के गहने और 6900 रुपये, दो बाइक व तमंचा कारतूस बरामद किये हैं।पकड़े गए बदमाश राजीव 12, शिवम और राकेश पर पांच-पांच आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गत 19 सितम्बर को नौरंग कालोनी में डॉक्टर दम्पति के घर में लूटपाट की गई थी। बुलन्दशहर कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम ने लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
बंधक बनाकर की थी लूट
नई मंडी पुलिस चैकी क्षेत्र में अनूपशहर रोड़ पर नवरंग कालोनी निर्माणाधीन है। इस कालोनी में सीएमओ कार्यालय में तैनात ड्रिस्ट्रिक एकाउंट मैनेजर एसपी सागर का मकान है। सागर की पत्नी गीता गांव मालागढ़ में पीएचसी पर बतौर ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) तैनात हैं। मंगलवार की सुबह दंपती घर से ड्यूटी के लिए निकल गए और घर में इनका 13 साल का बेटा कृष्णा राज चैधरी आठवी का छात्र मौजूद था।
दंपती के ड्यूटी जाने के बाद ही तीन युवक मकान पर आए। उन्होंने कृष्णा राज चैधरी से वाइफाई का कनेक्शन लगाने की बात कही। गीता ने बताया कि चोरों के पास एल्यूमुनियम की सीढ़ी थी और एक चोर छत पर चढ़ गया और दूसरे ने उनके बेटे को दबोच लिया और कमरे में ले जाकर कपड़े से उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके साथ ही बेटे को धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।
लुटेरों ने बांध दी थी आंखों पर पट्टी
इसके बाद लुटेरों ने कृष्णा राज चैधरी की आंखों पर पट्टी बांध दी। एक बदमाश छत पर रहा और निगरानी करता रहा। उसके दो साथियों पर घर की अलमारी और तिजौरी का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये के आभूषण और 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली। बदमाश बैठक के दरवाजे से निकले और मुख्य दरवाजा खुला छोड़कर बैठक का दरवाजा बंद कर गए। कुछ देर बाद किसी तरह कृष्ण राज चैधरी बंधक मुक्त हुआ और माता-पिता को घटना की जानकारी दी।
आरोपियों से पूछताछ जारी : एसपी
एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात दंपती के घर से बदमाश आभूषण और नकदी ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का राजफाश कर दिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
COMMENTS