रूपर्ट मर्डोक ने ‘फॉक्स’ व ‘न्यूज कॉर्प’ के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा मीडिया मुगल के नाम से मशहूर 92 वर्षीय रूपर्ट मर्डोक करीब 70 साल से ...
रूपर्ट मर्डोक ने ‘फॉक्स’ व ‘न्यूज कॉर्प’ के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा
मीडिया मुगल के नाम से मशहूर 92 वर्षीय रूपर्ट मर्डोक करीब 70 साल से मीडिया सेक्टर में एक्टिव हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूपर्ट मर्डोक के बेटे लाचलान मर्डोक ‘न्यूजकॉर्प’ के एकमात्र चेयरमैन बनेंगे। इसके साथ ही करीब 52 वर्षीय लाचलान ‘फॉक्स’ के प्रेजिडेंट और सीईओ बने रहेंगे। गौरतलब है कि रूपर्ट मर्डोक करीब 70 साल से मीडिया सेक्टर में एक्टिव हैं। करीब 92 वर्षीय रूपर्ट मर्डोक ने वर्ष 1996 में ‘फॉक्स न्यूज’ लॉन्च किया था, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी न्यूज चैनल बन गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे अरबपति कारोबारी रूपर्ट मर्डोक ने स्टाफ मेंबर्स को एक मेमो में लिखा है, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने फॉक्स और न्यूज कॉर्प के चेयरमैन पद से हटने का फैसला कर लिया है। मैं अपने संपूर्ण प्रोफेशनल जीवन में रोजाना न्यूज और आइडियाज के साथ व्यस्त रहा हूं और ये बदलने वाला नहीं है। लेकिन अब समय आ गया है कि मैं कुछ अलग रोल को अपनाऊं। हमारे पास दोनों कंपनियों के लिए पूरी तरह टैलेंटेड और समर्पित टीमें हैं और लाचलान अब से दोनों कंपनियों के चेयरमैन के रूप में कार्य करेंगे।’ मर्डोक ने एक मेमो में लिखा है, ‘दशकों के दौरान हमने सामूहिक रूप से जो हासिल किया है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है और मैं अपने सहयोगियों का बहुत आभारी हूं। मैं उनकी बहुत सराहना करता हूं।’
वहीं, एक बयान में लाचलान मर्डोक का कहना है, ‘फॉक्स और न्यूज कॉर्प के निदेशक मंडल, नेतृत्व टीमों और उनकी कड़ी मेहनत से लाभान्वित हुए सभी शेयरधारकों की ओर से मैं अपने पिता को उनके 70 साल के उल्लेखनीय करियर के लिए बधाई देता हूं। हम उनके विजन, उनके दृढ़ संकल्प, उनके द्वारा स्थापित कंपनियों और उनके द्वारा प्रभावित अनगिनत लोगों के लिए छोड़ी गई स्थायी विरासत के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। हमें उम्मीद है कि मेरे पिता बतौर एमिरेटस चेयरमैन दोनों कंपनियों को मूल्यवान सलाह देना जारी रखेंगे।’
COMMENTS