सीओ सिटी ने रखी सतर्क दृष्टि, शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार सम्पन्न सदर कोतवाल और आरएएफ बटालियन के साथ किया भ्रमण चित्रांश विकास श्रीवास्तव,...
सीओ सिटी ने रखी सतर्क दृष्टि, शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार सम्पन्न
सदर कोतवाल और आरएएफ बटालियन के साथ किया भ्रमण
चित्रांश विकास श्रीवास्तव, एडवोकेट
उरई (जालौन):- गणेश विसर्जन और बारावफात का पर्व एक ही दिन होने के कारण क्षेत्र में सुरक्षा/शांति और कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने की पुलिस अधीक्षक की मंशा के अनुरूप क्षेत्राधिकारी सदर ने सतर्क दृष्टि रखते हुए दोनों पर्व सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्प्पन कराए।
बता दे कि गुरुवार को गणेश विसर्जन और बारावफात दोनों पर्व एक ही दिन मनाए जाने थे। जिसमे एक ओर शहर में विराजमान गणेश प्रतिमाओं को 11 दिन की पूजा अर्चना करके सेवा करने के बाद भक्तगण द्वारा शहर का भ्रमण कराते हुए विसर्जन को ले जाना था तो वही दूसरी ओर बारावफात का जुलूस भी शहर की सड़कों पर गुजरना था जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने स्वयं भ्रमण करके सुरक्षा/शांति और कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने हेतु भ्रमण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे उसके बाद पुलिस अधीक्षक की मंशा अनुरूप क्षेत्राधिकारी नगर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने सुरक्षा/शांति और कानून व्यवस्था सुदृण बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुए नगर का भ्रमण किया और सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को सम्पन्न कराया। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा भ्रमण करने से जहां अराजकतत्वों के पसीने छूटते रहे तो वही शहर की जनता ने सुरक्षा का एहसास किया और अपने अपने पर्व का आनंद उठाया। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा भ्रमण के दौरान सदर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह और आरएएफ बटालियन के साथ साथ कोतवाली में तैनात पुलिस बल उपस्थित रहा।
COMMENTS