यूपी के अम्बेडकरनगर में रूह कंपा देने वाली घटना हुई है. यहां पर बाइक सवार मनचलों ने साइकिल से घर की तरफ जा रही 12वीं की छात्रा का दुपट्टा खी...
यूपी के अम्बेडकरनगर में रूह कंपा देने वाली घटना हुई है. यहां पर बाइक सवार मनचलों ने साइकिल से घर की तरफ जा रही 12वीं की छात्रा का दुपट्टा खींचा. छात्रा का संतुलन बिगड़ा तो वह पीछे से आ रही बाइक से टकरा गई. बाइक का पहिया छात्रा के सिर पर से गुजर गया. इस घटना में उसकी मौत हो गई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने बताया कि बेटी को यह लड़के दो-तीन दिन से परेशान कर रहे थे.
दरअसल, मामला अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र का है. 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे साइकिल से घर वापस आ रही थी. जब वह हीरापुर बाजार पहुंची तो उसके पास से बाइक गुजरी, जिस पर दो लड़के शहबाज और अरबाज थे.
लड़के ने खींचा दुपट्टा, छात्रा की मौत
घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है कि उसमें नजर आ रहा है कि बाइक पर पीछे बैठे हुए लड़के ने छात्रा का दुपट्टा खींचा. इससे छात्रा का साइकिल पर संतुलन बिगड़ा और वह सड़क के बीचों-बीच आ गई. मनचलों का साथी फैजल पीछे से बाइक पर चला आ रहा था. उसकी बाइक छात्रा को रोंदते हुए आगे निकल गई.
छात्रा की हो गई मौत
बाइक छात्रा के सिर से ऊपर से गुजर गई. बाइक सवार युवक भी सड़क जा गिरे. छात्रा की सहेली दौड़कर उसके पास पहुंची और उठाने का प्रयास किया. लहुलुहान छात्रा उठ न सकी. वहां पर भीड़ जमा हो गई. इसके बाद गंभीर हालत छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
स्कूल से लौट रही थी छात्रा बता दें कि अंबेडकरनगर के हंसवर थाना इलाके के वरही गांव में सभाजीत रहते हैं। उनकी 17 साल की बेटी नैंसी पटेल हीरापुर बाजार में स्थित रामराजी इंटर कॉलेज में 12वीं क्लास में पढ़ती थी। शुक्रवार शाम वह साइकिल से घर लौट रही थी, तभी हीरापुर बाजार में हरसम्हार के रहने वाले दो दबंग युवक शहवाज और अरवाज बाइक से आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। दुपट्टा खींचा, फिर बाइक से रौंदा नैंसी ने इनका विरोध किया तो उन्होंने लड़की का दुपट्टा खींच लिया और एक थप्पड़ मारा। जिससे वह लड़खड़ा कर सड़क के बीचोबीच गिर गई। इसी बीच दबंगों के साथ चल रहे एक अन्य युवक फैसल ने लड़की के सर पर बाइक चढ़ा दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे लड़की के घरवाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने नैंसी को मृत घोषित कर दिया।
पहले सड़क हादसा लगा रहा था, सीसीटीवी से खुला राज
शुरुआत में यह मामला सड़क हादसे का लग रहा था. मगर, सीसीटीवी फुटैज सामने आने पर खुलासा हुआ कि दुपट्टा खींचे जाने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है. क्योंकि, शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि मनचलों की बाइक पर रखा सामान छात्रा से टकराया और उसका संतुलन बिगड़ गया था, लेकिन सीसीटीवी गौर से चेक करने पर दुपट्टा खीचें जाने की बात सामने आई.
बेटी को किया जा रहा था परेशान
छात्रा के पिता का कहना है कि इस हादसे में बेटी का जबड़ा टूट गया था. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. पिता ने बताया कि बेटी को दो-तीन दिन से शहबाज, अरबाज और फैजल नाम के लड़के परेशान कर रहे थे. शुक्रवार को इन लोगों ने बेटी का दुपट्टा खींचा था.
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी
छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और शहबाज, अरबाज और फैजल नाम के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 304-A, 354, 279 लगाई गई है. तीनों गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. सरे राह बीच सड़क पर मनचलों द्वारा की गई छेड़छाड़ की कीमत छात्रा को अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत मे ले लिया है. छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले सभी आरोपी विशेष समुदाय के हैं. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस काफी सतर्कता से कदम उठा रही है.
यह पूरा मामला हंसवर थाना क्षेत्र का है. इसी थाना क्षेत्र के रहने वाली छात्रा शुक्रवार दोपहर बाद राम जी इंटर कॉलेज हीरा पुर से पढ़ कर अपने घर आ रही थी. साइकिल सवार छात्रा हीरापुर बाजार के पास पहुंची थी कि तभी मोटरसाइकिल सवार दो मनचले पीछे से आ गए.
छात्रा के सिर पर चढ़ी बाइक
आरोप है कि पीछे बैठे मोटरसाइकिल सवार युवक ने छात्रा का दुपट्टा खींच लिया. जिससे छात्रा की साइकिल अनियंत्रित हो गई. छात्रा सड़क पर गिर गई. इसके बाद छात्रा के सिर पर पीछे से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल चढ़ गई. पूरी घटना का वीडियो पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मृतक छात्रा का शव
इस वारदात में शामिल तीनों युवक विशेष समुदाय के हैं. बताया जा रहा है कि पहले पुलिस कार्रवाई करने से कतराती रही, लेकिन बाद जब सीसीटीवी का वीडियो सामने आया तो पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को भेज दिया है.
परिजनों ने पहले ही दर्ज कराई थी पुलिस में शिकायत
पोस्टमार्टम हाउस पर आए परिजनों ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय के युवक पहले भी उनकी बेटी संग छेड़छाड़ करते थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. इसके बावजूद पुलिस ने मनचलों को गिरफ्तार नहीं किया. शुक्रवार को छात्रा अपनी एक सहेली के साथ आ रही थी. उसी दौरान उसके साथ ये वारदात हो गई.
आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में अक्सर मनचले सड़क पर घूमते रहते हैं. स्कूल आने जाने वाली छात्राओं पर छींटा कसी करते हैं. मृतक छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हसवर थाना अध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर शाहबाज, अरबाज और फैसल के खिलाफ तीन धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच में जुटी है.
COMMENTS