सिकंदराबाद में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादिय...
सिकंदराबाद में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में 26 फरियादियों ने राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए। जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष 23 शिकायतों को संबंधित विभागों भेज कर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित कराने के लिए कहा गया।
उन्होंने कहा कि समस्या का निस्तारण करते समय फरियादी को भी अवगत कराया जाए। भूमि संबंधित विवाद में मौके पर टीम भेजकर निस्तारण कराया जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस के उपरांत अपने विभाग से संबंधित कार्यों की विजिट करते हुए प्रगति से अवगत कराएं।
शिकायतों को नियमानुसार निस्तारित कराएं
एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस से संबंधित शिकायतें सुनकर उनका नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आयुष्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए 02 अक्टूबर को विशेष कैम्प लगाकर बनाये गए गोल्डन कार्ड के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत सहायक, राशन डीलर एवं लेखपाल को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समाधान दिवस में सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनु, सीओ, डीडीओ, पीडी, डीपीआरओ, डीएसओ सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS