वर्दी का रोब दिखा कर जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश फिरोजपुर धौलपुर लोगों में व्याप्त है भय की स्थिति स्थानी लोगों का कहना है कि जिला कले...
वर्दी का रोब दिखा कर जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश फिरोजपुर धौलपुर
लोगों में व्याप्त है भय की स्थिति
स्थानी लोगों का कहना है कि जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक हमारे साथ न्याय करवाने की कृपा करें
धौलपुर मामला इस प्रकार है कि फिरोजपुर पंचायत के गांव तिगरा के पूरा में जमीनी विवाद को लेकर आज मामला तूल पकड़ गया स्थानी लोगों के अनुसार कहना है कि श्रीमान यह जो आदमी है वह राजस्थान पुलिस में ASI के पद पर तैनात है जोकि अभी बाड़ी तहसील में किसी थाने में ड्यूटी है इन्होंने पहले सदर थाना धौलपुर में भी अपनी सेवाएं दी हैं लोगों के कहे अनुसार यह बताया गया कि इस आदमी ने यह जो जमीन ली है वह गलत तरीके से ली है उनकी जो रजिस्ट्री है उसमें जमीन कम है एवं यह अपनी नौकरी का रोब दिखाकर ज्यादा जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं इस बात को लेकर सरपंच फिरोजपुर लाखन सिंह लोधा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने इसमें कुछ जमीन का पट्टा उक्त महिला के नाम पर कर दिया था उसने इस जमीन को बेच दिया है एवं यह जो पुलिस का अधिकारी है वह गलत तरीके से पूरी जमीन पर अपना कब्जा करना चाहता है जो की पूर्ण तरीके से गलत है ऐसा में होने नहीं दूंगा स्थानी लोगों के कहे अनुसार यह भी बताया गया की इस आदमी ने हमको हर तरीके से धमका रखा है और कहता है कि यहां से लेकर और थाने तक मैं तुम्हारी हालत खराब कर दूंगा तुमको कोई बचाने वाला पैदा नहीं होगा आए दिन तरह-तरह की धमकियां देता है
इस विवाद को लेकर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है लोगों का कहना है कि साहब हम तो गरीब आदमी हैं हमारा साथ कोई नहीं दे रहा है हमारे साथ न्याय होना चाहिए
COMMENTS